हाजीपुर, नवम्बर 24 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आधी आबादी की अच्छी खासी संख्या देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद नजर आए। उन्होंने फैक्ट्री में काम करने वाले पुरुष और महिला कर्मचारियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री के अधिकारियों से यह जानकारी ली कि यहां पर कितने पुरुष एवं महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। औद्योगिक इकाइयों के सीएम के निरीक्षण के दौरान साथ में रहे वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री जैकेट बनाने वाली कंपनी, जूता बनाने वाली फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान महिलाओं की संख्या देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी कहां के रहने वाले हैं। कब से वे लोग यहां पर काम कर रहे हैं। इन लोगों को इस फैक्ट्री में ...