कानपुर, जून 19 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां व जैनपुर यूरिया खाद का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों मे अफसरों की टीम ने छापेमारी की।इसमें जैनपुर के चार कारखानों में 990 किलो यूरिया बरामद हुई। बरामद यूरिया के नमूने संकलित कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। रनियां वा जैनपुर में संचालित टेक्निकल ग्रेड खाद का उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों में आकस्मिक रूप से जांच कराने के लिए डीएम आलोक सिंह ने दो टीमें गठित की। इसमें जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, अकबरपुर तहसीलदार पवन कुमार , सहायक प्रबंधक उद्योग के प्रतिनिधि मोहन लाल की टीम को जैनपुर में तथा दूसरी टीम में एसडीएम सदर एके सिंह उपायुक्त उद्योग मो. सऊद व वरिष्ठ सहायक सन्दीप के साथ रनियां क्षेत्र की इकाइयों में जांच करने की जिम्मेदारी दी गई। इसी क्रम मे बुधवार शाम को जैनपुर पहुंच...