हापुड़, नवम्बर 16 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ के चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्ररी रविंद्र सिंह ने उद्यमियों को फैक्ट्ररी एक्ट का पाठ पढ़ाया। डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्ररी रविंद्र सिंह ने बताया कि किस प्रकार के उद्योग फैक्ट्ररी एक्ट के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि हेजरडॉस वेस्ट या केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में पांच कर्मचारियों पर ही फैक्ट्ररी एक्ट लागू हो जाता है। नॉन हेजरडॉस फैक्ट्ररी के लिए 20 कर्मचारी होने पर फैक्ट्ररी एक्ट लागू होता है। रविंद्र सिंह ने बताया कि जिस प्रकार गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है उसी प्रकार उद्यमी को सुचारू रूप से फैक्ट्ररी चलाने के लिए फैक्ट्ररी एक्ट का लाइसेंस अवश्य लेन...