गाज़ियाबाद, जून 4 -- मोदीनगर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्टरी में लूट के मामले में बुधवार को अतिरिक्त सीपी आलोक प्रियदर्शी ने मौका मुआयना किया। उन्होंने थाना पुलिस को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। वैशाली एंक्लेव कॉलोनी निवासी विनोद कुमार वैशाली नगर पालिका परिषद परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष हैं। गोविंदपुरी-सारा मार्ग पर उनकी बैनर, होर्डिंग्स बनाने की फैक्टरी है। 27 मई को दो नकाबपोश बदमाशों ने फैक्टरी के चौकीदार रामलाल को बंधक बनाया और फैक्टरी परिसर स्थित चेयरमैन के ऑफिस से आठ लाख रुपये, फैक्टरी में काम करने वाली महिलाकर्मी के 15 लाख रुपये कीमत की जूलरी लूटकर ले गए। महिलाकर्मी ने ऑफिस की अलमारी में आभूषण रखे थे। लेकर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अतिरिक्त सीपी आलोक प्रियदर्शी ने फैक्टरी का जायजा लेने के बाद ...