फरीदाबाद, अप्रैल 21 -- फरीदाबाद। बाजरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कूलर की घास बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से एक मजदूर की मौत ममाले में डबुआ थाना की पुलिस ने मालिक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार फैक्टरी के मालिक एनआईटी पांच में रहता है। उसकी फैक्टरी में कार्यरत रमेश नामक एक मजदूर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह एक साल से वहां काम करता है। फैक्टरी में आग से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस बाबत प्रबंधन से कई बार मांग की गई थी। नतीजन शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लग गई और उसमें झुलसकर मेही नामक व्यक्ति की मौत हो गई। मेही वहां मजदूरी करता था। आरोप है कि फैक्टरी मालिक आदि की लापरवाही के चलते मेही की मौत हुई है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है और आग लगने क...