नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता रिठाला इलाके स्थित प्लास्टिक बैग, टिशू पेपर और रूम फ्रेशनर स्प्रे बनाने वाली एक चार मंजिला फैक्टरी में मंगलवार रात भीषण आग गई। इस घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। तीन अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, फायरकर्मियों ने करीब साढ़े 13 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जेसीबी की मदद से साइड की दीवारों को तोड़कर दमकलकर्मी इमारत में अंदर दाखिल हुए और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद बुधवार देर शाम तक मौके पर कूलिंग का काम जारी था। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया है कि इस संबंध में लापरवाही बरतने से मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है। घटनास्थल क...