मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- निराना फैक्टरी से तीन विद्युत मोटर व तार चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिखेड़ा पुलिस ने बताया कि अंकुर चौधरी पुत्र जोगिंदर चौधरी निवासी मुजफ्फरनगर ने तहरीर देकर बताया था कि गांव निराना में स्थित ओरियन्ट फैक्टरी से 30 मई को नीशू पुत्र रामवीर निवासी कमल नगर, मुजफ्फरनगर व आर्यन पुत्र बासेराम निवासी गांव भिक्की, थाना सिखेड़ा के द्वारा फैक्टरी से तीन विद्युत मोटर व 25 से 30 मीटर केबल तार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गांव भिक्की जाने वाले रास्ते के पास ईंट भट्ठे से अभियुक्त नीशु पुत्र रामवीर व आर्यन पुत्र बासेराम को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की एक मोटर, चोरी किए गए सामान के दस ह...