बुलंदशहर, मई 31 -- मेटल पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री में वहां काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर फैक्ट्री स्वामी से रुपये लौटाने का वादा किया और फरार हो गया। पुलिस ने मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के मोहल्ला हीरापुर निवासी पुत्र रफीक अहमद की कोतवाली देहात क्षेत्र के स्याना रोड पर एमआर इलेक्ट्रीकल्स के नाम से मेटल पार्ट्स बनाने की फैक्टरी है। फैक्ट्री में लगभग 20-25 वर्कर्स काम करते हैं। फैक्ट्री में ही पहासू के मोहल्ला पठानटोला निवासी खालिद पुत्र हाफिज खान पिछले पांच वर्षों से काम करता है। उन्हें लगभग तीन माह पहले शक हुआ कि फैक्ट्री मेटल व कॉपर कम हो रहा है। निगरानी की तो खालिद की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई पड़ीं। 03 फरवरी 2025 को करीब 5 किलो कपर व मेटल उसके ऑफिस के पास से गायब हो ग...