नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर फैक्टरी मालिक से 2.90 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने महिला के नाम से फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव भेजकर पीड़ित को फंसाया और 20 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर चार माह के भीतर कुल 17 बार में रकम ट्रांसफर करा ली। साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सेक्टर-11 में रहने वाले नितिन पांडे ने पुलिस को बताया कि उनकी ग्रेटर नोएडा में गत्ते के बॉक्स बनाने की फैक्टरी है। फेसबुक पर 25 जून को सुनैना शर्मा नाम से दोस्ती का प्रस्ताव आया। उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। चैटिंग के दौरान महिला ने खुद को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का निवासी बताया। शुरुआत में सामान्य रूप से बातचीत होती रही, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से बातचीत करने ...