नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले एक फैक्टरी मालिक के घर से गुरुवार दोपहर उनका नौकर ढाई करोड़ रुपये के गहने चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित बालमुकुंद की दिल्ली-एनसीआर में प्लास्टिक की फैक्टरी है। पीड़ित के घर में बिहार के बांका का रहने वाला अरुण कुमार घरेलू नौकर था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को घर के सभी सदस्य बाहर गए थे। इसी दौरान अरुण घर में रखे सोने और हीरे के गहने चुराकर भाग निकला। परिजन घर लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने पीड़ित के घर और आसपास लगे कैमरों को खंगाला, तो आरोपी घर से निकलने के बाद ई-रिक्शा पर बैठकर चौक की तरफ जाता दिखा। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बांका रवाना की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...