लखनऊ, जुलाई 4 -- मोहनलालगंज में गुरुवार को फैक्टरी के सामने ट्रक खड़ा करने पर विवाद हो गया। फैक्टरी के गार्ड ने साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है। उधर, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। मोहनलालगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व गार्ड व उसके साथी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। अयोध्या के कन्नावा निवासी ट्रक ड्राइवर अजय तिवारी गुरुवार को अयोध्या से माल लादकर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित फैक्टरी आया था। फैक्टरी के गेट के सामने ट्रक खड़ा करने को लेकर गार्ड व ट्रक ड्राइवर में विवाद हो गया। हंगामा होता देख फैक्टरी सुरक्षा इंचार्ज व अन्य गार्ड मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर ट्रक ड्राइवर अजय की लात-...