गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के ड्यूटी करके फैक्टरी से निकले कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित संजू रघुवंशी का कहना है कि तीन दिसंबर को वह रोजाना की तरह कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोल्डन वैली ओवरसीज कंपनी में ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी समाप्त करके जैसे ही वह फैक्टरी से बाहर निकला तो शाहपुर बम्हैटा निवासी तरुण राजपूत ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उस पर और फैक्टरी के अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट के दौरान गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने पांच दिसंबर को कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का क...