गाज़ियाबाद, मई 5 -- लोनी, संवाददाता। थाना ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित साउंड स्पीकर बनाने वाली फैक्टरी में काम करने वाला कर्मचारी सोमवार सुबह कमरे में अचेत मिला। पुलिस कर्मचारी को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जनपद मुरादाबाद के सरकड़ा गांव निवासी तीस वर्षीय शीशपाल सैनी ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बी प्लस डी जे साउंड स्पीकर बनाने वाली फैक्टरी में नौकरी करते थे। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी अनुज पाठक ने बताया कि शीशपाल फैक्टरी की चौथी मंजिल पर बने कमरे में रहता था। सोमवार को काम के लिए नीचे न आने पर वह कमरे में पहुंचे तो साथी को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने मामले की जानकारी अन्य साथियों व पुलिस को दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि कमरे में मृतक के मुंह के पास खून के निशान थे। पो...