गाज़ियाबाद, मई 27 -- मुरादनगर। कस्बे के हिसाली मार्ग पर सोमवार शाम को एक फैक्टरी का गेट गिरने ही बाइक सवार युवक घायल हो गया। ग्रामीणों ने हंगामा कर हिसाली मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के अनुसार, हिसाली गांव में रहने वाला रिंकू सोमवार शाम करीब सात बजे बाइक से अपने घर जा रहा थे। जब वह हिसाली मार्ग पर पहुंचा तो वहां सड़क पर बड़ी संख्या में भारी वाहन खड़े थे। रिंकू के अनुसार, उसने बाइक किनारे से निकालने की कोशिश की। इसी बीच अचानक एक फैक्टरी का गेट उस पर गिर गया। गेट के नीचे दबने से वह घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा कर हिसाली मार्ग जाम कर दिया। आरोप है कि फैक्टरियों के ट्रक बीच सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे मार्...