फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- बल्लभगढ़। सदर थाना क्षेत्र स्थित आईएमटी में शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। हत्या करने का कारण मारपीट की पुरानी रंजिश बताई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। इसमें एक नाबालिग है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे आईएमटी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो मृतक की पहचान मग्छगर गांव के सतीश के रूप में हुई। सतीश पिछले चार से पांच सालों से आईएमटी की एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। शुक्रवार को भी कंपनी में काम करने के लिए घर से निकला था। परिजनों की माने तो वह रोजाना दोपहर में लंच करने के लिए घर आता था, ले...