नोएडा, अप्रैल 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-65 में फैक्टरी और सेक्टर-5 में पेंट की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने दोनों स्थान पर 14 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया। दो हादसों में कोई भी हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-65 स्थित सी ब्लॉक की फैक्टरी में सोमवार देर रात आग लगने की सूचना मिली। फैक्टरी के भूतल पर रेडीमेड गारमेंट का काम होता है और द्वितीय तल पर मिक्सी असेंबलिंग होती है। आग मिक्सी असेंबलिंग यूनिट में लगी। आग लगने के बाद इमारत से धुआं और लपटें निकलने लगीं। दमकल विभाग की टीम 10 वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। फायरकर्मियों ने आग को बढ़...