बिहारशरीफ, मार्च 19 -- फैक्टनेब से जुड़े शिक्षाकर्मी 20 को करेंगे विधानमंडल का घेराव बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 20 मार्च को विधानमंडल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महासंघ से जुड़े शिक्षाकर्मियों को शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान करने समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...