बिहारशरीफ, फरवरी 21 -- फैक्टनेब के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन शिक्षा मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भेंट की। उन्हें अपनी लंबित मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। महासंघ के मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने बयान जारी कर कहा कि डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों को नियमित वेतन भुगतान करने, बकाया अनुदान राशि एकमुश्त भुगतान करने, अनुदान राशि की अधिकतम सीमा की बाध्यता समाप्त करने, चयन समिति गठित करने के लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश देने व अन्य मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। शिक्षा मंत्री ने सभी बिंदुओं पर विचार ...