गिरडीह, अगस्त 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( आईक्यूएसी) के तत्वाधान में मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य डा. सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता व आईक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रो राजेश प्रसाद के नेतृत्व में फेकल्टी एक्सचेंज एवं स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विदित हो कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत घाघरा साईंस कालेज बगोदर के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा सुबीर खवास ने झारखंड कालेज डुमरी में वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं को व्याख्यान दिये। वहीं झारखंड कालेज में ही घाघरा साईंस कालेज बगोदर के वनस्पति विज्ञान की छात्र छात्राओं को विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार तिवारी ने व्याख्यान दिया। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में दोनों कालेज के छात्र छात्राओं ने अति उत्साहपूर्वक अपने ज्ञान का वर्द्धन कि...