नोएडा, मई 2 -- नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इस सत्र से 50 सीट पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। फैकल्टी के लिए सोमवार और मंगलवार को साक्षात्कार होंगे। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की डीन डॉ. हरनाम कौर ने बताया कि पांच और छह मई को साक्षात्कार होंगे। एमबीबीएस की 50 सीट के लिए अलग-अलग विषयों की 59 फैकल्टी की जरूरत है। जिन विषयों की फैकल्टी अस्पताल के पास नहीं है, उनकी संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...