गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद। आकांक्षा शर्मा ने बताया कि वह मोदीनगर की रहने वाली हैं और एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। 26 नवंबर की दोपहर करीब में उनका लैपटॉप कॉलेज के फैकल्टी केबिन से चोरी कर लिया गया। उन्होंने उसी दिन यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन एक महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने मधुबन बापूधाम पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...