देहरादून, मई 27 -- संभागीय परिवहन विभाग ने 0003 वाहन नंबर के लिए 13 लाख 77 हजार और 0009 वाहन नंबर के लिए तीन लाख 95 हजार रुपये की बोली लगाने वाले बोलीदाताओं को सम्मानित किया है। मंगलवार को राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय में आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी और आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने बोलीदाताओं को सम्मानित किया है। आरटीओ सैनी ने बताया कि 0001 वाहन नंबर जीटीएम कंपनी ने वॉल्वो बस के लिए खरीदा है। उनके निदेशक नितिन कपूर को सम्मानित किया गया। जबकि 0009 नंबर थार वाहन के लिए विपिन ने खरीदा है। कहा कि बोलीदाताओं की दी गई रकम राजस्व कोष में जमा की गई, जो राज्य के विकास हित में महत्वपूर्ण कदम है। इससे एक तरफ राजस्व में वृद्धि होती है तो दूसरी ओर अन्य लोगों में भी वीआईपी नंबरों के लिए भी एक अनुकूल माहौल बनता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...