भागलपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन कचहरी मैदान में हुआ। नागरिक एकादश और प्रशासन एकादश के बीच यह मैच हुआ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक सह रेफरी घनश्याम प्रसाद, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डीपी सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे। पहले खेलते हुए नागरिक एकादश ने 15 ओवर में 150 रन बनाए। जवाब में प्रशासन एकादश ने चार विकेट खोकर 151 बनाकर मैच को जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...