काशीपुर, सितम्बर 17 -- काशीपुर। भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और देशप्रेम को समर्पित बच्चों का वार्षिक फैंसी ड्रेस शो 'तारे ज़मीन पर तीन अक्तूबर को होगा। यह कार्यक्रम सायं 3 बजे से श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब (पंजाबी रामलीला भवन), में होगा। इस फैंसी ड्रेस शो का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में किया जा रहा है। इसमें बच्चों को अभिनय, गायन, संवाद और नृत्य का प्रदर्शन भद्र एवं शालीन वेशभूषा के साथ करना होगा। प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...