कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार। अग्रसेन महाराजा की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक विजय अग्रवाल और विकास खंडेलिया ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विदुषी अग्रवाल अवनी अग्रवाल और अनिका अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 8 वर्ष के समूह में आरवी अग्रवाल ने प्रथम, हार्दिक खंडेलिया और तनविका अग्रवाल ने द्वितीय तथा निष्का कटारुका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9 से 12 आयु वाले समूह में आरवी गोयनका और शगुन अग्रवाल ने प्रथम, पलक ने द्वितीय तथा आध्या और सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडली में सीमा केजरीवाल, तनुजा खंडेलिया, नीलम डोलिया और वीणा देवी शामिल थी। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...