हल्द्वानी, जून 20 -- नैनीताल। विशप शॉ इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आकर्षक और रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।प्रथम स्थान लक्षिता बोरा (कक्षा 6), द्वितीय स्थान सौम्या (कक्षा 5), तृतीय स्थान आराध्या (कक्षा 11) ने पाया। जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रियांशी (कक्षा 4) को दिया गया। विद्यालय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक नीलम दानी, प्रधानाचार्य वीना मैसी तथा शिक्षिकाएं सविता बिष्ट, रीता अधिकारी, पुष्पा पीटर, निरूपमा, ज्योति, मुकेश महरा, नीमा रावत, प्रियांका, कीर्ति यादव एवं मुकेश कुमार ...