अयोध्या, नवम्बर 3 -- तारुन। राहुल शिक्षा निकेतन रामपुर भगन के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधक विनय सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किड्स हेड सरोज ने बताया कि प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी के बच्चो ने विभिन्न परिधानों में प्रतिभाग किया। जिसमें नर्सरी से यशी,रिया,अजमानूर,हिमानी, अनवी,आरूही,अनुभव,रुद्र,शौर्य,नैतिक,आयांश,अद्वैत, अभी,आर्या और अयांश सिंह ने आकर्षक परिधान में सज कर प्रतियोगिता में बाजी मारी। कक्षा एलकेजी से आशवी, अभिषेक, अनिका, तन्वी, अली जगुवान, प्रदुम्न, श्रेया, अनामिका, महक और अखिल पांडे ने भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यूकेजी से शिवांश, आर्यन, आयु, अनन्या, दिशांत, आराध्या, सनाया, सृष्टि,रूही, रिया, अक्षांशी, एंजेल अपने आकर्षक रूपों से सभी क...