रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में, मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नन्हें विद्यार्थियों के मध्य स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राथमिक विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थी रंग बिरंगे परिधान में भारत माता, महारानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सेना के जवान आदि की वेशभूषा में सज संवरकर आए थे। अपने परिधान के अनुसार बच्चों ने संवाद और नारों का प्रयोग कर सबका मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस के विषय में नन्हे विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मं...