बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सभासद पुष्पेन्द्र कुमार, सभासद अनिमेष अगस्तीन, समाजसेविका पूजा तेवतिया, विद्यावती तौमर,रंधीर चौधरी तथा नयायमंडल में एकता गर्ग, पूजा शर्मा व लवी सिंघल रहीं। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा फर्स्ट तक के बच्चों ने भाग लिया। जिन्हें दो समूहों में बांटा गया। समूह ए से प्रथम स्थान देव द्वितीय स्थान मिष्टी व वैभव तथा तृतीय स्थान श्रितिक व गर्व ने तथा समूह बी से प्रथम स्थान शुभांशी व द्वितीय स्थान चेशना व माधव तथा तृतीय स्थान इबादुर व दिव्यांश ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावक, स्कूल के समस्त शिक्षक तथा स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक प्रबंधक वीना कौशिक प्रधानाचार्या अंजली चौधरी तथा उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी ने बच्चो...