संतकबीरनगर, अक्टूबर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता में प्ले वे से लेकर यूकेजी तक के नौनिहालों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रभु श्रीराम के दरबार की झांकी विशेष आर्कषण का केन्द्र रही। विद्यालय के बच्चों ने अपने परिधानों में अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। कुछ बच्चों ने अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया तो कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन किया। प्लेवे क्लास के छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता को दर्शातें परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। वहीं एलकेजी के छात्...