देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के तिलई बेलवा स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में शनिवार को बच्चों के आत्मविश्वास, मंच पर प्रस्तुति क्षमता एवं रचनात्मकता का विकास करने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चें ने विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अतुल कुमार चंदेल ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न स्वरूपों में सुसज्जित होकर स्वतंत्रता सेनानी, प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की थीम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहन देने, बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूचि शुक्ला ने कहा...