सासाराम, नवम्बर 15 -- सासाराम, एक संवाददाता। बाल दिवस पर शहर के बैंक कॉलोनी स्थित लिटिल एंजेल प्ले स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे एक से बढ़कर एक परिधानों में नजर आए। उद्घाटन विद्यालय निदेशक अजय पांडेय, प्रधानाध्यापिका सुमिता पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों में किसी ने डॉक्टर तो किसी ने पुलिस की भूमिका निभायी। कई स्वतंत्रता सेनानी, देवी-देवता, फल-फूल समेत कई थीम पर आधारित वेशभूषाओं में शामिल हुए। मौके पर शिक्षिका आरती पांडेय, अनिता सिंह, स्वर्णा, संजू आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...