जहानाबाद, अगस्त 14 -- अरवल, निज संवाददाता। बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल मधुश्रवां में जन्माष्टमी और फ्रीडम फाइटर थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस कम्पटीशन का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक भारतीय परिधानों में सुसज्जित राधा - कृष्ण के स्वरूप में बच्चों ने जहां सबका मन मोह लिया। वहीं भारतीय सेना के वीर जवानों के रूप में उन्होंने सबमें जोश व उत्साह का संचार कर देशप्रेम की अलख जगाई। भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर दत्त, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होल्कर , आदि अमर स्वतंत्रता सेनानियों के स्वरूप में बच्चे एवं बच्चियों ने जब अपनी प्रस्तुति दी। पन्ना धाय के पुत्र बलिदान के मार्मिक अभिनय देख सबकी आंखें नम हो गईं। लक्ष्मी बाई के रूप में आदिती ने कहा कि मैं भारत की बेटियों को सदेश देना चाहती हूं कि राष्ट्र को ...