हापुड़, अगस्त 14 -- डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वेशभूषा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी वेशभूषा से बल्कि अपने दमदार अभिनय से सभी का मन मोह लिया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी दयानंद, सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह के द्वारा प्रमुख नारों से वातावरण को देशभक्तों के प्रति श्रद्धा से भर दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक में प्रथम शरणम चौधरी रहे। प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का संचार होता है। वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ साथ अपने व्यक्तित्व का भी विकास करते हैं। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...