अररिया, अगस्त 17 -- अररिया, निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में प्रशासन व बैंक एकादश बनाम मीडिया 11 के बीच फैंसी क्रिकेट मैच आयोजन किया गया।मीडिया 11 ने जिला प्रशासन व बैंक की संयुक्त टीम को 10 रन से पराजित किया। एसडीओ रवि प्रकाश की अगुवाई खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया 11 की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट पर 77 रन बनाए। मीडिया 11 के बल्लेबाज विक्की ने 11रन का योगदान दिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई। इस टीम के रवि राज रंजन ने सबसे अधिक 13 रन बनाए। मुरली कुमार और नवीन राज, अमित कुमार झा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। मैन ऑफ़ द मैच विक्की कुमार को दिया गया ।जबकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रवि रं...