कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी शहादत शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को श्री सिद्धि विनायक तेजास्विनी बाल महिला उत्थान सेवा समिति ने गुरुद्वारा बाबा नामदेव हाल में समाजसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं-बेटियों को नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरित की गई। साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा प्रमुख नीतू सरदार ने दीप प्रज्जलित कर की। जिसके बाद समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा और फैशन डिजाइनर डोली वर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। जिसके लिए संस्था कई वर्षों से गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों का सहयोग कर रही है। जिसके बाद नृत्यशाला बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। जिसके बाद ...