एटा, अप्रैल 10 -- ग्राम पंचायतों में विकास संबंधी बजट भुगतान में पारदर्शिता लाने के लिए बुधवार को पंचायती राज विभाग के शासन स्तरीय अधिकारियों ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों, सचिव एवं पंचायत सहायकों को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में अधिकारियों ने बताया कि अब प्रधान, सचिव या पंचायत सहायक में से किसी एक को अपने चेहरे की स्कैनिंग करानी होगी। इससे बाद ही ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में उपयोग होने वाले बजट की निकासी हो सकेगी। वीडियो कांफ्रेसिंग प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायती राज विभाग के शासन स्तरीय अधिकारियों ने जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायकों को फेस स्कैनिंग के माध्यम से विकास संबंधी कार्यों का भुगतान किए जाने की जानकरी दी। शासन स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि अब किस...