अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निदेशालय बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से टीएचआर आपूर्ति कराए जाने के लिए अब चेहरे की पहचान अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर लाभार्थियों के चेहरों की स्कैनिंग की जा रही है। जनपद में तीन लाख से अधिक लाभार्थी हैं, जिनको ड्राई राशन बांटा जाता है। अब ड्राई राशन लाभार्थी का चेहरा मोबाइल में लगाने के बाद भी ड्राई राशन दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राईराशन वितरण में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के चेहरे की पहचान को अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर आगंनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को बुलाकर चेहरे को स्कैन किया जा रहा है। आगामी दिनों में स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल से चेहरे की स्कैनिंग के बाद ही ड्राई राशन दिया जाएगा। चेहरा स्कैन करते ही लाभार्थी की डिटे...