नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- चेहरे को डिफाइन और खूबसूरत लुक देना चाहती तो अपनी आईब्रो पर पूरा फोकस करें। सही शेप में बनी आईब्रो की डिजाइन चेहरे को शार्प और परफेक्ट लुक देती है। हर बार पेसिंल काजल और स्पूलर की मदद से आईब्रो सेट करती हैं। तो इस बार पार्लर जाकर अपनी थ्रेडिंग को इन बताए तरीकों से बनवाएं। राउंड हो या फिर ओवर, चेहरे के हर शेप के लिए जानें कौन सी आईब्रो की डिजाइन फिट बैठेगी और आपकी खूबसूरती को बढाएगी।राउंड शेप फेस फेस का शेप अगर राउंड को हो तो मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक सबकुछ मुश्किल लगता है। आईब्रो की शेप भी काफी कन्फ्यूज कर देती है। तो जान लें कि राउंड शेप का फेस है तो उस पर हाई आर्च वाली आईब्रो ब्यूटीफुल दिखेगी। थ्रेडिंग बनवाते वक्त आइब्रो को बीच से थोड़ा पतला करें और आर्च को ऊंचा रखें। इससे फेस स्लिम दिखेगाओवल शेप फेस चेहरे का शे...