महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जनपद में पोषण ट्रैकर ऐप पर ई-केवाईसी और फेस प्रमाणीकरण कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। जिले की 13 बाल विकास परियोजनाओं के 889 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने एक भी लाभार्थी गर्भवती, धात्री एवं सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों का चेहरा प्रमाणीकरण नहीं किया है। इस गम्भीर लापरवाही के चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जून माह का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सख्त चेतावनी जारी की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 22 जून को पोषण ट्रैकर ऐप की समीक्षा की। इसमें लाभार्थियों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक मिली। लक्ष्मीपुर में 117, बृजमनगंज में 62, घानी में 7, घुघली में 93, शहर में 48, मिठौरा में 107, नौतनवा में 131, निचलौल में 93, पनियरा में 49, परतावल में 11, फरेन्दा में 90 व सिसवां में 101 समेत परियोजनाओं म...