गोंडा, जुलाई 2 -- रुपईडीह, संवाददाता। प्रभारी सीडीपीओ सुषमा सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य न करने वाली कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस देते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। विकासखंड रुपईडीह के 206 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 37 आंकेंद्रों पर तैनात कार्यकत्रियों द्वारा 0 से 3 वर्ष के बच्चों के गर्भवती व धात्रियों महिलाओं का फेस वेरिफिकेशन और पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग नहीं की गई है। इस पर कार्यकत्रियों को कारण बताओं नोटिस देते हुए दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। मामले की सूचना विभागीय व जनपद के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। इन केंद्रों का रुका वेतन: विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत बेलवा बाजार प्रथम द्वितीय,परसौरा महेशपुर, भटपी, देवरिया कला, पकड़ी मारुडीह, सहजनवा, खरगूपुर डीगुर, कुरासी, लो...