सोनभद्र, जुलाई 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी फेस रीडिंग के जरिए अब हाजिरी लगाएंगें। बिजली विभाग की तरफ से इस नई व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। इससे कर्मचरी देर से दफ्तर पहुंचने और जल्दी घर नहीं जा सकेंगें। हालांकि नई व्यवस्था उन कर्मचारियों के लिए समस्या बन गई है, जिनकी ड्यूटी जिले के नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में लगाई गई है। इस समस्या को दूर करने पर भी विभाग मंथन कर रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो फेस रीडिंग के जरिए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की हाजिरी लगनी शुरू हो गई है। इस नई व्यवस्था को शुरू हुए करीब डेढ़ महीने हो गए हैं। ड्यूटी स्थल की जियो टैगिंग करते हुए यह व्यवस्था शुरू की गई है। बता दें कि बिजली बिल की त्रुटियों को दूर कराने, नए कनेक्शन सहित अन्य कार्यों को लेकर रोजाना उपभोक्ता ब...