देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर जिला कार्यक्रम विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा लाभार्थियों का हर हाल में 30 जून तक ई-केवाईसी व फेस रिक्गनेशन का निर्देश दिया गया है।ऐसा नहीं होने पर जुलाई माह से लाभार्थी सुविधा से वंचित हो जाएंगे। शासन के निर्देश पर कार्यक्रम विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिले में आंगनबाड़ी के कुल 3243 केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर आने वाले नौनिहालों को प्री एजुकेशन देने के लिए 3200 सौ कार्यकत्रियों व लगभग 2570 सहायिकाएं तैनात हैं। शासन द्वारा केंद्रों पर प्री एजुकेशन लेने आने वाले नौनिहालों, गर्भवती व धात्री के पोषण को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह पोषाहार दिया जाता है। जिससे उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके। जिले में इनकी स...