बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। फेस रिकॉग्नाइजेशन के जरिये टेक होम राशन योजना के तहत पोषाहार वितरण में बरेली पूरे प्रदेश में अव्व्ल आया है। बरेली में 69.75 फीसदी लाभार्थियों को पोषाहार बांटा जा रहा है। बदायूं, बलरामपुर सहित 25 जिले 20 फीसदी से कम पोषाहार बांटकर रेड जोन में हैं। इन जिलों को सुधार के निर्देश दिए गए हैं। गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और 6 महीने से 6 साल तक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार वितरित किया जाता है। वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए शासन ने पोषण ट्रैकर के साथ फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम (एफआरएस) को भी जोड़ दिया। पहली जुलाई से इसे अनिवार्य कर दिया गया था। अब बिना ओटीपी और फेस वेरिफिकेशन के किसी को भी पोषाहार नहीं मिल सकता है। इसीलिए सभी जिलों को पोषण ट्रैकर एप पर ई-केवाईसी और फेस कैप्चर की फीडिंग करने का निर...