बहराइच, मई 23 -- रिसिया,संवाददाता। युवक को फेस बुक पेज स्टोरी के स्टेटस पर हाथ में पिस्टल लहराना भारी पड़ गया। शोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। जांच के दौरान वह पिस्टल नहीं मिली। लाइटर वाला पिस्टल निकला। इस पर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया है। थाना रिसिया के निबिया हुसैन पुर के मजरे मुकाम निवासी वाहिद शेख पुत्र याकूब शेख ने अपनी फेस बुक की स्टेटस के पेज स्टोरी में कार में बैठकर पिस्टल लहराते हुए दिखाया। इसके साथ ही कुछ आपत्ति जनक पोस्ट को भी उसने शेयर किया हुआ था। इसकी जानकारी होते ही रिसिया पुलिस ने गुरुवार की रात को ही युवक को पकड़ लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने लाइटर पिस्टल भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि यह युवक अपनी फेस बुक के स्टेटस पर लाइटर पिस्टल लहरा रहा था तथ...