हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं का वार्षिकोत्सव 'सृजन-2025' हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुवार को दिनभर चले आयोजनों में विद्यार्थियों ने जहां खेल के मैदान में जोश और टीम भावना का परिचय दिया, वहीं फेस पेंटिंग, एपण और मेहंदी आदि 'कलाकृति' के मंच पर लोक संस्कृति की रंगीन छटा भी बिखेरी। छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। खेल प्रतियोगिता 'वर्चस्व' के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धाएं हुईं। क्रिकेट में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में 2023 बनाम 2025 और दूसरे में 2022 बनाम 2024 बैच के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। 2022 और 2023 बैच की टीमों ने फाइनल में जगह पक्की...