नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- 30 के बाद स्किन केयर बेहद जरूरी होता है। इस वक्त की गई लापरवाही ना केवल स्किन में ड्राईनेस बढ़ा देती है बल्कि धीरे-धीरे चेहरे की चमक खोने लगती है और कुछ समय बाद रिंकल्स, फाइन लाइंस नजर आने लगते हैं। चेहरे की स्किन पर उम्र से पहले फाइन लाइंस और रिंकल्स नहीं दिखाना चाहते हैं केवल महंगे क्रीम और कॉस्मेटिक्स पर ही ना टिके रहें। ये कॉस्मेटिक्स हर किसी के बजट में नहीं होते। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों को आजमा सकती है। स्किन को फर्म और टाइट बनाने के लिए बोटोक्स का इस्तेमाल बड़े शहरों में तेजी से पॉपुलर हो रहा। लेकिन बोटोक्स नहीं करवाना चाहते लेकिन चेहरे के फाइन लाइंस और रिंकल्स को दूर कर ग्लो चाहते हैं तो घर में इस फेस पैक को ट्राई करें। ये बोटोक्स के जैसा रिजल्ट देने में मदद करेगा।घर में बनाएं नेचुरल बोटोक्स फेस पैक फेस की ...