नई दिल्ली, मई 24 -- गर्मियों में पसीना निकलना तो आम बात है। लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर काफी ज्यादा पसीना निकलता है। जिससे ऑयल ग्लैंड्स भी एक्टिव हो जाते हैं और पसीना उन पोर्स को बंद कर देते है। जिससे एक्ने निकलना स्टार्ट हो जाते हैं और चेहरे पर चमक भी नहीं दिखती। अगर आप भी एक्सेस स्वेटिंग फेस पर झेलती हैं और पूरे गर्मी चेहरे की चमक गायब रहती है तो इस आइस क्यूब को बनाकर लगाएं। ये स्किन के उन पोर्स को ब्लॉक करने में मदद करेगा जिससे एक्सेस स्वेट और एक्ने निकलते हैं।आइस क्यूब बनाने के लिए 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी। मुल्तानी मिट्टी खीरा ग्रीन टीकैसे बनाएं आइस क्यूब सबसे पहले खीरे को घिस कर रख लें। साथ ही ग्रीन टी को उबालकर छान लें। अब मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमे घिसा हुआ खीरा और साथ ही उसका जो पानी निकलता है वो भी लेना है। क्योंकि खीरे में मौजूद ...