रांची, जुलाई 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। अब बिना फेस कैप्चर के आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली योजनाओं का लाभ किसी भी लाभुक को नहीं मिल सकेगा। सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के लिए सिल्ली प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ परमेश्वरी कच्छप ने की। उन्होंने सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से लाभुकों का फेस कैप्चर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर लाभुकों के घर जाकर भी यह कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि फेस कैप्चर की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जानी है। साथ ही सभी लाभुकों के बैंक खाते खोले जाएंगे, जिनमें मातृ वंदना योजना की तीन किस्तों में राशि भेजी जाएगी। बैठक में सुपरवाइ...