गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। विद्युत नगरीय वितरण खंड श्री गोरखनाथ के 16 कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर फेश उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थतता जताई है। कर्मियों का कहना है कि खुद के खर्च पर इस व्यवस्था में अब तक सहयोग कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है। ज्ञापन में कर्मियों ने बताया है कि फेश उपस्थिति के लिए मोबाइल फोन, सिम और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। निगम की ओर से निर्देश मिलने के बाद खुद ही फेश उपस्थिति की व्यवस्था की गई। लेकिन, इस बीच आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। साथ ही मोबाइल फोन में इंस्टाल ऊर्जा शक्ति एप को बैंक की ओर से असुरक्षित बताया जा रहा है। इसकी वजह से कर्मी परेशान हैं। कर्मचारियों ने निगम से संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में लेखाकार अरुण कुम...